12 घँटे के भीतर पकड़ाए गए पुलिसकर्मी को लुटनेवाले

0
पिंपरी। एन पी न्यूज 24 – नाइट ड्यूटी पर जा रहे एक पुलिसकर्मी पर हमला करते हुए उसके साथ लूटपाट करने के बाद उसे सड़क किनारे रहे गड्ढे में फेंक दिए जाने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। मंगलवार की रात साढ़े आठ बजे आलंदी के रासे गांव के पास हुई इस वारदात के आरोपियों को क्राइम ब्रांच यूनिट 3 की टीम ने वारदात के 12 घँटे के भीतर धरदबोचा है।
इस वारदात में इंद्रकुमार तुकाराम धोत्रे (30, निवासी आलंदी, पुणे) नामक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए है। उनका एक निजी अस्पताल के आईसीयू में इलाज चल रहा है। इस मामले में अश्विन अरुण रोकडे (27), शाहरुख इजाजखॉं पठाण (22), प्रतिक योगीराज खडसे (21, तीनों निवासी, शिक्रापुर रोड, चाकण, पुणे) को गिरफ्तार किया गया है।
क्राइम ब्रांच यूनिट 3 के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शंकर बाबर के अनुसार, धोत्रे नाइट शिफ्ट के लिए अपनी दोपहिया से आलंदी से चाकण की ओर आ रहे थे। आलंदी के घाट में तीन बदमाशों ने उन्हें रोककर उनपर डंडे से हमला कर दिया। मारपीट करने के बाद उनकी जेब से चार हजार रुपए नकद, डेबिट और क्रेडिट कार्ड व मोबाइल फोन निकालकर उन्हें सड़क किनारे गड्ढे में फेंक दिया। कुछ देर बाद यहां से गुजर रहे एक अन्य पुलिसकर्मी ने सड़क पर गिरी धोत्रे की दोपहिया देखी। शक होने पर उसने यहां-वहां तलाश की तो गड्ढे में धोत्रे घायलावस्था में गिरे नजर आए। उस पुलिसकर्मी ने उन्हें बाहर निकालकर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस को इत्तला दी।
यूनिट 3 के सहायक पुलिस निरीक्षक सतीश कांबले को मुखबिर से पता चला कि चाकण में एक दोपहिया पर सवार तीन लोग मोबाइल बेचने के लिए घूम रहे हैं। इसके अनुसार शिक्रापुर रोड पर उन्हें रोकने पर तीनों भागने लगे, मगर पुलिस टीम ने उन्हें पीछा करते हुए धरदबोचा। पूछताछ में आरोपियों ने उक्त वारदात स्वीकार कट ली। उनसे चोरी किया गया मोबाइल, वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद की गई है।सहायक पुलिस निरीक्षक सतिश कांबले, उपनिरिक्षक गिरिष चामले, कर्मचारी विजू कांबले, विवेकानंद सपकाले, नितिन पराले, यदु आढारी, नाथक केकान, योगेश कोलेकर, सचिन मोरे, त्रिनयन बालसराफ, सागर जैनक, राज हनमंते, प्रमोद ढाकणे, मेहश भालचिम, शशिकांत नांगरे, अरुण साबले, अमोल साकोरे, सचिन उगले, तकनीकी विश्‍लेषक हवलदार नागेश माली, राजेद्र शेटे की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
Leave A Reply

Your email address will not be published.