Coronavirus : कोरोना के संकट के बीच डोनाल्ड ट्रंप का ट्वीट, बोले- अमेरिका बाहरी लोगों के बसने पर कुछ समय के लिए लगाएगा रोक

0

नई दिल्ली : एन पी न्यूज 24- पूरी दुनिया में इन दिनों कोरोना वायरस ने हाहाकार मचा दिया है। जिसमें सबसे ज्यादा अमेरिका प्रभावित हुआ है। अमेरिका में अब तक करीब 40 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि लाखों लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है। इस बीच अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस का हवाला देते हुए एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि ‘अदृश्य शत्रु के हमले के चलते महान अमेरिकी नागरिकों की नौकरियों की रक्षा करने की आवश्यकता है, मैं संयुक्त राज्य में अस्थायी रूप से आप्रवासन को निलंबित करने के लिए एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करूंगा।’

 

बता दें कि उनके इस कदम से अमेरिका में बाहरी लोगों के बसने पर फिलहाल प्रतिबंध लगाया जा रहा है। इधर, डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका कोरोना वायरस बीमारी के खिलाफ अपनी जंग में लगातार प्रगति कर रहा है और देश ने अब तक 41.8 लाख लोगों का परीक्षण किया है। यह विश्व के किसी देश के मुकाबले रिकॉर्ड है। हमने फ्रांस, ब्रिटेन, दक्षिण कोरिया, जापान, सिंगापुर, भारत, ऑस्ट्रिया, ऑस्ट्रेलिया, स्वीडन और कनाडा आदि इन सब देशों को मिला दें तो इनके मुकाबले ज्यादा जांच की है।

बता दें, अमेरिका में कोरोना वायरस से लगातार मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है। इस घातक वायरस से अमेरिका में 42 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और करीब आठ लाख लोग संक्रमित हो हुए हैं। अमेरिका में पिछल 24 घंटों में 1433 लोगों की मौत हुई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.