ट्रंप ने दी चेतावनी- अगर चीन ने जान-बूझकर कोरोना फैलाया है, तो उसे गंभीर अंजाम भुगतने ही होंगे

0

वाशिंगटन.  एन पी न्यूज 24. – कोरोना संक्रमण से परेशान अमेरिका अब चीन की मुश्कें कसने लगा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अगर कोरोना संकट के लिए चीन जिम्मेदार निकलता है तो उसे अंजाम भुगतना पड़ सकता है। ट्रंप ने इसी क्रम में बताया कि कोरोना वायरस को चीन में ही रोका जा सकता था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और अब पूरी दुनिया इस महामारी का सामना कर रही है। अगर चीन ने जान-बूझकर यह गलती की है, तो इसके लिए उन्हें भुगतना ही होगा।

पड़ताल जारी है : ट्रंप ने कहा कि अमेरिका उन खबरों पर ध्यान दे रहा है, जिनमें कोरोनावायरस के चीनी शहर वुहान की प्रयोगशाला से पैदा होने का दावा किया गया है। चीन कहता है कि हम इसकी जांच कर रहे हैं। देखते हैं कि उनकी जांच में क्या सामने आता है, लेकिन हमारी ओर से भी इसकी पड़ताल चल रही है। ट्रंप ने इसके पहले कहा था कि चीन में कोरोना से मरने वालों की संख्या वास्तव में बताई गई संख्या से भी अधिक है। इस अंजान दुश्मन से होने वाली मौतों का आंकड़ा चीन ने अचानक बढ़ाकर दोगुना कर दिया है, लेकिन यह इससे कहीं ज्यादा है, यह अमेरिका में हो रही मौतों के आंकड़े से भी कहीं अधिक है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.