लॉकडाउन ने बनाया बेचारा, अब 45 हजार लोगों को सिर्फ ‘मोदी रसोई’ का सहारा

0

नई दिल्ली. एन पी न्यूज 24 – कोरोनाकाल गरीबों पर काफी भारी पड़ रहा है। उनके सामने बड़ी समस्या पेट की भूख शांत करने की है। ‘मोदी रसोई’ लगातार इस चुनौती को स्वीकार कर रही है। लगभग 45000 लोग इस रसोई से खाना खा रहे हैं। लॉकडाउन के पहले दिन इस रसोई से 15000 लोगों को खाना देने से शुरुआत की गई थी। नोएडा में बीजेपी कार्यकर्ताओं की तरफ से चलाई जा रही इस रसोई से नोएडा के 40,000 लोगों तक खाना पहुंचाने का दावा किया जा रहा है। कई गाड़ियां और बाइक रोज नोएडा के 8 जोन में निकलती हैं। एक कॉल सेंटर की भी इसके लिए सहायता ली जा रही है।

विकल्प भी तो नहीं : नोएडा में चल रही हेल्पलाइन से बहुत ज्यादा मदद नहीं मिल पा रही लिहाजा रोज इस कतार में लगकर खाना लेने के अलावा अभी इनके पास कोई चारा नहीं है। इसमें वे लोग शामिल हैं, जिनकी कभी किसी फुटपाथ पर चाय की दुकान हुआ करती थी, कोई गेट के बाहर सिलाई मशीन लगाकर काम कर रहा था, तो कोई मजदूरी करके पेट पालता था। अभी सबके काम ठप पड़े हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.