इस देश में जितनी जान कोरोना ने नहीं ली, उससे अधिक लोगों को सुरक्षाबलों ने लॉकडाउन में मार डाला

0

नई दिल्ली. एन पी न्यूज 24 – नाइजीरिया में लॉकडाउन तोड़ने के मामले में 18 लोगों की जान चली गई। नाइजीरियाई पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों पर इनकी हत्या का आरोप है और जब तक यह आंकड़ा आया था, तब तक नाइजीरिया में कोरोना से सिर्फ 12 लोगों की मौत हुई थी। शनिवार सुबह कोरोना से मरने वाली की संख्या 17 पहुंची है। इस हत्या की भी खुलासा तब हुआ, जब वहां को लोगों ने मानवाधिकार आयोग को घटना से संबंधित कुछ वीडियोज भेजे। नाइजीरिया में अब तक कोरोना के 493 मामले सामने आए हैं, लेकिन डर बना हुआ है कि यहां की सघन आबादी में भी संक्रमण फैल सकता है। यहां की आबादी 20 करोड़ है। बता दें कि यहां के सुरक्षा बलों की छवि काफी क्रूर रही है। कमीशन का कहना है कि 30 मार्च को लॉकडाउन किए जाने से सुरक्षा बलों ने स्थानीय 18 लोगों को जान से मार दिया है। के मुताबिक, बीते एक साल में देश की एजेंसियों ने करीब 1476 लोगों की हत्या कर दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.