Coronavirus : हिंदुस्तान में कोरोना का मामला 11487 पर, 393 की मौत, स्थिति हो रही गंभीर

0
नई दिल्ली : एन पी न्यूज 24 – देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक बुधवार सुबह तक देशभर में कुल कोरोना वायरस मामलों की संख्या 11400 के पार हो गई है, बुधवार सुबह तक कुल मामले 11487 दर्ज किए गए हैं जिनमें 9733 एक्टिव केस हैं और 1361 लोग ठीक हो चुके हैं, हालांकि 393 लोगों की कोरोना वायरस की वजह से मौत भी हुई है।

 

 

मंत्रालय के अनुसार, सोमवार शाम से पिछले 24 घंटे में 29 मरीजों की मौत हो चुकी है, इनमें से 11 महाराष्ट्र, सात मध्य प्रदेश और चार दिल्ली के हैं। जबकि कर्नाटक के तीन, आंध्र प्रदेश के दो और पंजाब एवं तेलंगाना के एक एक मरीज की मौत पिछले 24 घंटों में हुई है। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में जान गंवाने वाले 393 लोगों में से सबसे अधिक 178 महाराष्ट्र के हैं। इसके बाद मध्य प्रदेश में 53, दिल्ली में 30, गुजरात में 28 और तेलंगाना में 18 लोगों की मौत हुई है। जबकि पंजाब में 13 और तमिलनाडु में 12 तथा आंध्र प्रदेश में 9 और कर्नाटक में 10 लोगों की मौत हुई है।

इसके अलावा पश्चिम बंगाल 7, उत्तर प्रदेश में 8, जम्मू-कश्मीर में 4, केरल, हरियाणा एवं राजस्थान में तीन-तीन और झारखंड में दो तथा बिहार, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और असम में अब तक इस संक्रमण के कारण एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

इसके अलावा जम्मू-कश्मीर में 270, कर्नाटक में 258, पश्चिम बंगाल में 190, हरियाणा में 199, पंजाब में 176, बिहार में 66, ओडिशा में 55, उत्तराखंड में 35, हिमाचल प्रदेश में 32, असम और छत्तीसगढ़ में 31-31, झारखंड में 24, चंडीगढ़ में 21,लद्दाख में 15, अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में 11, गोवा एवं पुडुचेरी में सात-सात, मणिपुर एवं त्रिपुरा में दो-दो और मिजोरम एवं अरुणाचल प्रदेश में एक-एक मामला सामने आया है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.