कोरोना की चपेट में आये पुणे के दो और मरीज

महामारी से मरनेवालों की संख्या हुई 34

0

पुणे। एन पी न्यूज 24 – गत दिन पिंपरी चिंचवड़ शहर में कोरोना से पहली मौत के बाद सोमवार को पुणे में इस महामारी ने दो और मरीजों को अपनी चपेट में ले लिया है। इसके बाद पुणे में कोरोना से मरनेवालों की संख्या 34 तक जा पहुंची है। समाचार एजेंसी के मुताबिक पुणे में आज दोपहर कोरोना ग्रस्त एक 50 वर्षीय मरीज का इलाज के दौरान मौत हो गई। उसका 9 अप्रैल से ससून हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था।

यह मरीज अन्य विभिन्न बीमारियों से ग्रस्त रहने की जानकारी सामने आई है। इसके अलावा रविवार को एक 40 वर्षीय मरीज की मौत हुई थी, आज उसके कोरोना ग्रस्त रहने की पुष्टि हुई है। इन दो मौतों के बाद पुणे में कोरोना महामारी से मरनेवाले मरीजों की संख्या 34 हो गई है। पुणे में कोरोना के अब तक कुल 243 मरीज मिले हैं। इनमें से 26 मरीज कोरोना मुक्त हो चुके हैं। पुणे में आये दिन इस महामारी के मरीजों और उसकी चपेट में आकर मरनेवालों का आंकड़ा बढ़ रहा है, जिससे चिंता बढ़ गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.