लॉकडाउन में कमाई का नया फंडा…इंस्टाग्राम पर ग्राहक खोजकर तीन गुने दाम पर बेच रहा था शराब

0

नई दिल्ली. एन पी न्यूज 24 – कोरोना वायरस के संक्रण को रोकने के लिए सरकार अपने राजस्व की चिंता छोड़कर नागरिकों की जान बचाने में लगी है और लॉकडाउन इसका सबसे बड़ा उदाहरण है, लेकिन संकट की इस घड़ी में कुछ लोग मानवता का गला घोंट कर कमाई करने में लगे हैं। इसका फायदा वह उन लोगों से उठा रहे हैं, जो किसी न किसी आदत के शिकार हैं। ऐसे ही एक शख्स की कारस्तानी सामने आई है।

सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर वह शराब बेचने लगा। मामला बंगलुरु का है। इस शख्स ने लॉकडाउन और कर्फ्यू का फायदा उठाते हुए सोशल मीडिया को ही प्लेटफार्म बनाया और उस पर अपने ग्राहक तलाशने लगा। किरण नाम के इस शख्स ने एमआरपी से तीन गुना दाम वसूलना शुरू किया। इसके लिए उसने एक सेवानिवृत कर्मचारी की उसने मदद ली। डिफेंस कैंटीन से शराब खरीदता था और उसे मुंहमागी कीमत पर ग्राहकों को बेचता था।

पेमेंट वह फोन पे थवा गूगल पे से लेता था। पैसे मिल जाने के बाद किसी सुनसान स्थान पर ग्राहक को बुलाकर शराब देता था, लेकिन जल्दी ही आबकारी विभाग के रडार पर आ गया। विभाग ने उसे धर दबोचा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.