Coronavirus : कोरोना वायरस से दुनियाभर में 24 घंटे में 5000 से ज्यादा की मौतें, 18.5 लाख से अधिक लोग संक्रमित

0

नई दिल्ली : एन पी न्यूज 24 – कोरोना वायरस की वजह से हर दिन हजारों लोगों की मौत हो रही है। पिछले 24 घंटे में 5 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 18 लाख से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित है। ताजा आकड़ा के मुताबिक, पूरी दुनिया में अब तक 1,18,362 की मौत हो चुकी है। राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटों में अमेरिका समेत यूरोपीय देशों में मृतक की संख्या घटी है। हबकि 4,39,072 लोग इस महामारी से ठीक भी हो चुके हैं।

जानकारी के मुताबिक, अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 1,514 लोग दम तोड़ चुके हैं जबकि पूरी दुनिया में 24 घंटे के भीतर मरने वालों की संख्या 5,415 रही। अमेरिका के न्यूयॉर्क में संक्रमण के 1,95,031 मामले सामने आए हैं। यह किसी भी एक देश के संक्रमितों की संख्या से अधिक है। वहीं, मृतकों की संख्या 10,056 पहुंच गई है। यहां पिछले 24 घंटे में ही 5,616 मरीज बढ़ गए हैं। अमेरिका के बाद इटली में इस महामारी से अब तक 20 हजार से अधिक लोगों की जानें जा चुकी हैं। जबकि अमेरिका में यह आंकड़ा 23 हजार के करीब पहुंच गया है। ब्रिटेन में भी अब तक 88,621 लोग संक्रमित हो चुके हैं और मरने वालों की संख्या 11 हजार के पार चली गई है।

चीन से फिर 108 नए मामले आये सामने –
चीन से 108 नए मामले सामने आए है। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) के अनुसार विदेशों से संक्रमण लेकर आए लोगों की कुल संख्या 1,378 और बिना लक्षण के संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या 1,064 हो गई है। जबकि स्थानीय संक्रमण के 10 मामलों में से सात हेइलोंगजियांग और तीन गुआंगदोंग प्रांत के हैं। आयोग ने कहा कि कि देश में कोविड-19 संक्रमण के 108 नए मामले सामने आए हैं जिन्हें लेकर देश में चिंता है। वहीं हुबेई प्रांत में दो लोगों की जान जाने से मृतक संख्या 3,341 हो गई।

फ्रांस में अब तक 1,36,779 लोग संक्रमण की चपेट में हैं। स्पेन में यह संख्या 1,69,496 है। फ्रांस में 14,967 जबकि स्पेन में 17489 लोग जान गंवा चुके हैं। इस बीच दुबई से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल भारत में लॉकडाउन की घोषणा के बाद से दुबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पिछले 21 दिनों से 19 भारतीय फंसे हुए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.