भारत में 6 हजार के करीब कोरोना केस, मौत का आंकड़ा अमेरिका, स्पेन, चीन और ईरान से भी अधिक

0

नई दिल्ली : एन पी न्यूज 24 – कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया झेल रही है। स्पेन, अमेरिका समेत भारत में भी अब कोरोना से मरने वालों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। मौजूदा समय में भारत में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 5916 है। जबकि मरने वालों की संख्या 180 तक पहुंच गयी है। 5 हजार के आकड़े में यह मौत कई देश से ज्यादा है। इस चार्ट में भारत आठवें नंबर पर है। यहां 5,000 पुष्ट केस क्रॉस करने के बाद मौतों की संख्या 180 रही।

एक रिपोर्ट के  मुताबिक, 1,000 का आंकड़ा पार करने के बाद भारत को 5,000 केस तक पहुंचने में सिर्फ 9 दिन लगे। यानि 9 दिन में ही केस पांच गुना बढ़ गए। इसके अलावा 5,000 केस तक पहुंचने में देश में जो मौतों का आंकड़ा है, वो महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले कुछ देशों से भी ज्यादा है।

भारत में मौत का आंकड़ा अमेरिका, स्पेन, चीन और ईरान से भी अधिक –
5,000 पुष्ट केस क्रॉस करने के बाद मौतों की संख्या भारत में अब तक 180 रही। इतने केस तक मौतों की स्थिति के मामले में भारत के बाद फ्रांस (148), ईरान (145), स्पेन(136), चीन (132) और अमेरिका (100) का नंबर है। बता दें कि 5,000 केस तक पहुंचने में जर्मनी में सबसे कम मौत हुई थी। 17 मार्च को जर्मनी में कुल 6,012 पुष्ट केस सामने आ चुके थे। लेकिन, तब तक यहां सिर्फ 13 मौत ही हुई थीं। इस हिसाब से भारत का आकड़ा काफी डरावना है।

5 हजार के केस में इन दशों में सबसे ज्यादा मौत –
दुनिया में स्वीडन ऐसा देश है जहां 5,000 केस पहुंचने तक मौत का आंकड़ा सबसे ऊंचा रहा। 3 अप्रैल को स्वीडन में 5,466 पुष्ट कोरोना वायरस केस सामने आए. तब तक स्वीडन में 282 मौत हो चुकी थीं। नीदरलैंड्स का इस मामले में स्वीडन के बाद दूसरा नंबर है। यहां 5,000 केस तक पहुंचने में मौतों का आंकड़ा 276 रहा। स्वीडन और नीदरलैंड के बाद इस कड़ी में इटली (234), यूके (233), बेल्जियम (220), डेनमार्क (203) और ब्राजील (207) का नंबर आया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.