जिसके बाद यह तय हो चला है कि अब नवंबर में होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के सामने डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से जो बाइडेन ही अंतिम उम्मीदवार होंगे। बर्नी के नाम वापस लेते ही यह खबर पूरी दुनिया के लिए सुर्खियां बन गयी। इधर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है। साथ ही इसकी तुलना हिलेरी क्लिंटन के कैंपेन के खत्म होने से की है। उन्होंने बर्नी सैंडर्स के समर्थकों से रिपब्लिकन पार्टी के साथ आने को भी कहा है। इसके लिए ट्रंप ने अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट भी किया है।
Bernie Sanders is OUT! Thank you to Elizabeth Warren. If not for her, Bernie would have won almost every state on Super Tuesday! This ended just like the Democrats & the DNC wanted, same as the Crooked Hillary fiasco. The Bernie people should come to the Republican Party, TRADE!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) April 8, 2020
एक रिपोर्ट में यह कहा गया है कि जानकार मानते हैं कि चीन की नज़र अमेरिका में नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव पर भी है। चीन ये मानता है कि ट्रंप का दोबारा निर्वाचित होना उसके लिए फायदेमंद हो सकता है बजाए किसी डेमोक्रेट उम्मीदवार के। चीन को आशंका है कि डेमोक्रेट्स मानवाधिकार और ट्रेड के मामले में चीन पर ज़बर्दस्ती दबाव बनाने की कोशिश करेंगे।
फिलहाल ट्रंप प्रशासन के हित में यही है कि चीन से मिलने वाली मेडिकल सप्लाई किसी भी वजह से बाधित न हो ताकि अमेरिका में संक्रमित हो रहे लोगों का इलाज पर कोई संकट न गहराए। जो भी हो अंत ठीक तो सब ठीक। चीन और अमेरिका के बदले हुए सुर बचे-खुचे रिश्तों को सुधारने का काम करेंगे जो कि कोरोना महामारी से पहले ही ट्रेड वॉर के चलते बेहद कड़वाहट से भर गए थे।
![]() | ReplyForward |
Leave a Reply