एन पी न्यूज 24 – देशभर में कोरोना की रोकथाम के लिए लॉकडाउन है. ऐसे में बॉलीवुड के मोस्ट फेवरेट कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण एक-दूसरे के संग क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. दीपिका इस दौरान कभी मस्ती करते, तो कभी कुकिंग करते तो कभी साफ-सफाई करने के अपने फोटो और वीडियो शेयर कर रही हैं. अब ऐसे में मस्तमौला उनके हबी डियर कैसे पीछे रहते. अब रणबीर ने एक मजेदार फोटो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने खुद को मिकी और दीपिका को मिनी माउस में बदल लिया है.
इस फोटो में रणवीर ने एक चम्मच पकड़ रखा है, जबकि दीपिका के हाथ में नमक छिड़कने वाली डिब्बी है. रणवीर ने इस एनिमेटेड फोटो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि, ‘दिल का रास्ता पेट से होकर जाता हैं️ @deepikapadukone’
सोशल मीडिया पर उनका यह अंदाज काफी सुर्खियां बटोर रहा है. फैंस दोनों को डिज्नी के इन कैरक्टर में बेहद पसंद भी कर रहे है.
https://www.instagram.com/p/B-uTE3rhEM7/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/p/B-mwTjEh7Sf/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/p/B-EpqOshnXH/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/p/B-CPZPYBtgH/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/p/B8meXdaBUFP/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/p/B7upt2kh4kB/?utm_source=ig_web_copy_link
Leave a Reply