तबलीगी जमात से लौटे लोगों को शिवराज ने दी 24 घंटे की मोहलत, कहा-सामने नहीं आए तो होगी कार्रवाई

0

भोपाल. एन पी न्यूज 24- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के एक कार्यक्रम में शामिल हुए लोग अगले 24 घंटे के अन्दर खुद प्रशासन को अपनी जानकारी दें। अगर ऐसा नहीं किया तो  प्रदेश सरकार उनके खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर उचित कानूनी कार्रवाई करेगी। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश से निज़ामुद्दीन मरकज़ में गये हुए सभी नागरिकों और विदेश से आ कर मस्जिदों में छुपे हुए व्यक्तिओं की पहचान कर सब को प्रशासन ने क्वॉरंटीन कर दिया है।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा, “मंगलवार रात तक मध्य प्रदेश में कुल 313 लोग कोरोना वायरस संक्रमित पाये गये। प्रदेश में सबसे अधिक 173 मरीज इन्दौर में हैं, इसके बाद 85 मरीज भोपाल में, 13 उज्जैन में, 12 मुरैना में, आठ जबलपुर में, छह ग्वालियर में, चार खरगोन में, तीन बड़वानी में, दो-दो मरीज छिंदवाड़ा एवं शिवपुरी में और एक-एक मरीज बैतूल, श्योपुर, होशंगाबाद एवं विदिशा में मिले हैं। वहीं, एक व्यक्ति ओडिशा के भुवनेश्वर का है, जिसका यहां इलाज चल रहा है।” मालूम हो कि मध्य प्रदेश में अब तक 23 लोगों की मौत कोरोना वायरस के संक्रमण से हो चुकी है, जिनमें से इंदौर में 15, उज्जैन में पांच और भोपाल, खरगोन एवं छिंदवाड़ा में एक-एक व्यक्ति की जान गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.