लॉकडाउन में हो रहे बोर, तो अक्षय कुमार की देखें 25 बेस्‍ट फिल्‍में, दिन हो जायेगा खुशनुमा


Akshay Kumar

मुंबई : एन पी न्यूज 24 – पूरी दुनिया इन दिनों कोरोना महामारी से जूझ रही है। भारत समेत कई देशों में लॉकडाउन लागु है। ऐसे में अगर आप घर में बैठे-बैठे बोर हो रहे है तो अक्षय कुमार की ये 25 बेस्ट फिल्में देखकर अपने दिन को खुशनुमा कर सकते है। इससे आप बोर भी नहीं होंगे और दिन भी हंस-हंस कर पार हो जायेगा। अक्षय  बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं। उनकी की साल भर में 3-4 फिल्‍में रिलीज हो ही जाती हैं। और उनमें से ज्‍यादातर फिल्‍में दर्शकों को पसंद भी आती हैं।

अक्षय कुमार की 25 बेस्ट फिल्में –
1. हेरा फेरी

2. स्पेशल 26

3. बेबी

4. एयरलिफ्ट

5. रुस्तम

6. पैडमैन

7. टॉयलेट : एक प्रेम कथा

8. जॉली एलएलबी 2

9. ओएमजी

10. खिलाड़ी

11. मोहरा

12. खाकी

13. गब्बर इज बैक

14. धड़कन

15. वेलकम

16. ऐतराज

17. गरम मसाला

18. नमस्ते लंदन

19. आँखें

20. भूल भुलैया

21. भागम भाग

22. रॉउडी राठोड

23. दे दाना दन दे

24. गोल्ड

25. हॉउसफुल


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *