कोरोना का कहर: आज रात 12 बजे से UP के 15 जिले पूरी तरह होंगे सील, नोएडा, गाजियाबाद और लखनऊ भी शामिल

0

एन पी न्यूज 24- उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में बड़ी तेजी देखी जा रही है. इस गंभीरता को देखते हुए योगी सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए राज्य के 15 जिलों को पूरी तरह से सील करने का निर्णय लिया है. आज रात 12 बजे से यह आदेश लागू हो जाएगा. इसके बाद इन जिलों में 13 अप्रैल तक कोई भी आवाजाही पूरी तरह से बैन होगी.

इन 15 जिलों में लखनऊ, आगरा, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, कानपुर, वाराणसी, शामली, मेरठ, बरेली, बुलंदशहर, फिरोजाबाद, महाराजगंज, सीतापुर, सहारनपुर और बस्ती शामिल हैं.  बाकी जिलों में लॉकडाउन लागू रहेगा. बताया जा रहा है कि 13 अप्रैल को स्थिति की समीक्षा के बाद ही आगे का फैसला लिया जाएगा.

हालांकि इस दौरान किसी भी दुकान को खुली रखने की इजाजत नहीं है. सिर्फ जीवनावश्यक वस्तुओं की होम डिलिवरी की जाएगी.

इन जिलों में इतने केस

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों के 328 मामले सामने आए हैं, जिनमें 281 एक्टिव केस है. इनमें से 3  लोगों की मौत हो गई है और 21 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. गौतमबुद्ध नगर में कोरोना के 61, आगरा में 49, मेरठ में 25, गाजियाबाद में 23, लखनऊ में 21, कानपुर में 16, शामली में 14, सहारनपुर में 12 केस सामने आए हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.