पिंपरी।एन पी न्यूज 24 – कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते पुणे समेत देशभर में 21 दिनों का लॉकडाउन और कर्फ्यू जारी है। इसके कारण बाहर आने-जाने पर पाबंदी है। हालांकि कई जगहों पर इसका उल्लंघन किया जा रहा है। नतीजन पुलिस सख्ती से निपट रही है। मगर इस दौरान कोई जरूरतमंद भी पुलिस की सख्ती का शिकार बन रहा है। कुछ ही मामला पुणे जिले के मंचर में सामने आया है। मंचर इलाके से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दो पुलिसकर्मी एक युवक की पिटाई करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने इस मामले की जांच का आदेश दे दिया है।
यह वीडियो शुक्रवार का बताया जा रहा है। जांच में सामने आय है कि मार खाने वाला युवक अपने भाई के साथ माता-पिता के लिए खाना लेकर जा रहा था। उसे बाहर देख पुलिसवालों ने उससे कुछ नहीं पूछा और उसकी पिटाई शुरू कर दी। आरोप यह भी है कि इस युवक बार- बार पुलिसवालों से गुहार लगा रहा था कि वे अपने माता-पिता के पास जा रहा था। घटना का वीडियो सामने आने के बाद लोग अब सोशल मीडिया में पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। बहरहाल पुलिस के आला अधिकारियों ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
Leave a Reply