लॉकडाउन के बावजूद सोने  में जबरदस्त उछाल, चांदी में भी जोरदार तेजी 

0

नई दिल्ली – एन पी न्यूज 24-  कोरोना महामारी के बीच बुलियन मार्केट में मंगलवार को सोने की कीमतों में बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है।  10 ग्राम सोना 1185 रुपये चढ़कर  45121 रुपये पर पहुंच गया है, जबकि चांदी भी 1890 रुपये प्रति किलोग्राम उछली है। बता दें कि  बुलियन मार्केट वह जगह होती है जहां सोने-चांदी का व्यापार वायदा बाजार (फ्यूचर मार्केट) के जरिए होता है। लॉकडाउन के चलते देश में सोने का हाजिर बाजार सोमवार को भी बंद रहा।

MCX पर मंगलवार सुबह पांच जून 2020 के सोने का वायदा भाव 3.12 फीसद या 1365 रुपये की जबरदस्त तेजी के साथ 45,121 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।  चांदी के वायदा भाव में भी मंगलवार सुबह जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। एमसीएक्स पर पांच मई 2020 की चांदी का वायदा भाव मंगलवार सुबह 5.26 फीसद या 2167 रुपये की जबरदस्त तेजी के साथ 43,390 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। इसके अलावा तीन जुलाई 2020 की चांदी का वायदा भाव एमसीएक्स पर मंगलवार सुबह 5.01 फीसद या 2073 रुपये के उछाल के साथ 43,424 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं, क्रूड ऑयल की बात करें, तो एमसीएक्स पर मंगलवार सुबह 20 अप्रैल 2020 के क्रूड ऑयल का वायदा भाव 1.37 फीसद या 28 रुपये की बढ़त के साथ 2076 रुपये प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा था।

सोने में आगे भी तेजी बनी रहेगी : जानकारों के अनुसार,  सोने में आगे भी तेजी बनी रहेगी क्योंकि आर्थिक मंदी की आशंकाओं से महंगी धातुओं के प्रति निवेशकों की दिलचस्पी बनी रहेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.