सेंसेक्स 30000 पार… कोरोना  के काबू में आने की उम्मीद से  शेयर बाजार में एक दिन में सबसे बड़ी उछाल

0

नई दिल्ली. एन पी न्यूज 24 – कोरोना वायरस महामारी के काबू की उम्मीद ने एशियाई और यूरोपीय शेयर बाजारों में सोमवार को रौनक रही। इसका असर घरेलू शेयर बाजार पर भी देखने को मिल रहा है  तीन के अवकाश के बाद मंगलवार को शेयर बाजार में मंगल ही मंगल दिखा। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक दिन के सबसे ऊंचे स्तर 29,810.43 को भी पार कर एक नया रिकॉर्ड बनाने की ओर अग्रसर है। सेंसेक्स जहां 1782.05 अंकों की तेजी के साथ  29,373 के स्तर पर है तो वहीं निफ्टी 513.85 अंक उछल कर 8,597.65 के स्तर पर पहुंच गया है।

लंदन असर : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के कोरोना वायरस संक्रमण के चलते गहन देखभाल इकाई (आईसीयू) में जाने के बावजूद मंगलवार को लंदन शेयर बाजार शुरुआती कारोबार में तीन प्रतिशत चढ़ गया। ब्रिटेन की शीर्ष कंपनियों वाला सूचकांक एफटीएसई 100 तीन प्रतिशत बढ़कर 5,571.09 के स्तर पर आ गया। कोरोना वायरस संक्रमण से सर्वाधिक पीड़ित यूरोपीय देशों की स्थिति में कुछ सुधार की खबर के बाद यह तेजी देखने को मिली। 3:05 बजे के आस-पास ऐतिहासिक आंकड़ों के लिहाज से शेयर बाजार में  आज महज एक दिन में यह अब तक की सबसे बड़ी उछाल है।

सेंसेक्स में मंगलवार को 3 बजकर 04 मिनट तक 2476 अंकों का बड़ा उछाल देखने को मिला। यह आज अपना ही रिकॉर्ड तोड़ते हुए आगे बढ़ रहा है। इसके पहले 2:10 बजे, दिन के सबसे ऊंचे स्तर 29,753.86 से लौटने के बाद सेंसेक्स ने 2039.75 अंक या 7.39% की तेजी के साथ 29,630.70 पर कारोबार किया।  वहीं निफ्टी भी 588.30 (7.28%) अंकों की तेजी के साथ 8,672.10 के स्तर पर रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.