नई दिल्ली : एन पी न्यूज 24 – कोरोना वायरस के कारण देश-दुनिया में अब तक कई इवेंट कैंसिल किये जा चुके है। अब नई दिल्ली में होने वाला शूटिंग वर्ल्ड कप को भी कैंसिल कर दिया गया है। बता दें कि दिल्ली में आईएसएसएफ विश्व कप मई में होने वाला था। लेकिन, कोरोनो के संकट को देकते हुए रद्द कर दिया गया। यह टूर्नामेंट पहले 15 मार्च -26 मार्च को आयोजित किया जाना था, लेकिन अब इससे मई तक के लिए स्थगित कर दिया गया था।
भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) अधिकारी ने कहा है कि ‘दिल्ली में टूर्नामेंट अब ओलंपिक खेलों से पहले दो हिस्सो में कराया जायेगा। प्रतियोगिता की तारीखें बाद में घोषित की जायेंगी।’ NRAI ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि इस टूर्नामेंट को 5-12 मई तक राइफल और पिस्टल प्रतियोगिताओं में दो भागों में आयोजित करने का निर्णय लिया गया था, जबकि शॉटगन की प्रतिस्पर्धा 2-9 से थी। हालांकि, स्थिति को देखते हुए, इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन (ISSF) ने टूर्नामेंट को रद्द करने का फैसला किया। पीटीआई ने पहले बताया था कि राष्ट्रीय राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (NRAI) पर मौजूदा परिस्थितियों में टूर्नामेंट का आयोजन नहीं करने का दबाव था।
Leave a Reply