कोरोना से लंबी लड़ाई की पूरी तैयारी… सवा करोड़ मास्क, डेढ़ करोड़ से ज्यादा पीपीई किट सुनिश्चित, और की तैयारी जारी है


corona

नई दिल्ली.एन पी न्यूज 24 – देश में कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं। सरकारी आंकड़े के अनुसार, देश में कोरोना के अब तक 4,400 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। महाराष्ट्र में भी आंकड़ा 800 के करीब पहुंच चुका है। इस जानलेवा वायरस ने 114 लोगों की जान ली है जबकि 326 लोग ठीक होकर घर भी जा चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना महामारी के खिलाफ चल रही लड़ाई को लंबा बताया है और कहा है कि इसे बिना थके जीतना ही है।

कोरोना से लड़ने वाले योद्धाओं की सुरक्षा जरूरी : कोरोना को हराने वाले सबसे बड़े योद्धा डॉक्टर और दूसरे मेडिकल स्टाफ हैं, इनकी सुरक्षा के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट यानी PPE और N95 मास्क। इन दोनों ही आवश्यक चीजों की आपूर्ति हर गुजरते दिन के साथ बढ़ाई जा रही है और भविष्य के लिए भी बड़े पैमाने पर इनकी सप्लाई सुनिश्चित की गई है। भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बताया गया है कि 112.76 लाख N95 मास्क और 157.32 लाख PPE किट्स के ऑर्डर दे दिए गए हैं। इनमें से 80 लाख PPE किट्स के साथ मास्क अलग से भी रखे गए हैं। हर हफ्ते 10 लाख पीपीई किट्स की सप्लाई हासिल करने का टारगेट रखा गया है.

PPE किट्स का हो रहा आयात :  6 अप्रैल को चीन से 1.70 लाख पीपीई की खेप सरकार को मिल चुकी है, जबकि 80 लाख पीपीई किट्स (मास्क के साथ) का ऑर्डर सिंगापुर में दिया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि 80 लाख किट्स की डिलीवरी 11 अप्रैल से आनी शुरू हो जाएगी। पहली खेप में 2 लाख किट्स आनी हैं, जबकि उसके एक हफ्ते के भीतर 8 लाख किट्स और जाएंगी। इसके अलावा 20 हजार पीपीई किट्स भारत में ही तैयार कर ली गई हैं।  देश में फिलहाल कुल 5,77,473 पीपीई किट्स उपलब्ध हैं। चीन से 60 लाख पीपीई किट्स को लेकर एक और डील भी फाइनल स्टेज में पहुंच गई है।
भारत में हर दिन 80 हजार मास्क का टारगेट : भारत में फिलहाल पीपीई किट्स उत्तर रेलवे की तरफ से तैयार कराई जा रही हैं. DRDO ने भी मास्क और किट्स बनाए हैं. अब भारत में प्रोडक्शन बढ़ाया जा रहा है. सरकार का कहना है कि हर दिन 80 हजार मास्क बनाने का टारगेट रखा गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *