1 लाख दिहाड़ी मजदूरों की सहायता के लिए BIG B ने किया मदद का ऐलान: शुरू की ‘ये’ पहल

0

मुंबई: एन पी न्यूज 24 –  लॉकडाउन से प्रभावित हुए दिहाड़ी मजदूरों की मदद के लिए अब एक्टर अमिताभ बच्चन आगे आ गए हैं. बिग बी ने ऑल इंडिया फिल्म एंप्लॉइज कन्फेडरेशन से जुड़े 1 लाख दिहाड़ी मजदूरों की सहायता करने की घोषणा की है. इन सभी को मासिक राशन उपलब्ध कराया जाएगा.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

YOU !! yes YOU ! आप ही से बात कर रहा हूँ मैं ! सुनो मेरी बात !! LISTEN TO ME ! इस CORONA बीमारी को समझो ! घर में रहो ! बाहर मत निकलो !🙏 हाथ जोड़ रहा हूँ मैं ! ये virus अपना घर ढूँड रहा है , और वो घर उसे इंसानों के अंदर मिलता है ! अपने घर का दरवाज़ा बंद कर दो । घुसने ना पाए । LISTEN and understand this Corona Virus .. it is looking for a home .. and its home is the human body .. SO .. SHUT THAT DOOR ! DON'T ALLOW HIM TO COME IN !!

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on

 

 

 

 

अमिताभ ने इसके लिए ‘वी आर वन’पहल की शुरुआत की है, जिसका सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया व कल्याण ज्वेलर्स ने भी सपोर्ट किया है. इनके द्वारा 1 लाख मजदूरों के लिए मदद का हाथ बढ़ाया गया है.

 

 

 

 

 

इस संदर्भ में सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ एन पी सिंह ने भी अपने बयान में कहा है कि, अपनी सीएसआर पहल के अंतर्गत SPN ने अमिताभ बच्चन के साथ मिलकर भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन उद्योग के दिहाड़ी मजदूरों के परिवारों की मदद करने की पहल की है. साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि ‘SPN करीब 50 हजार मजदूरों व उनके परिवार के लिए 1 माह का राशन उपलध कराएगा.’

View this post on Instagram

उनका काम है बोलना , हमारा करना । वो कर सकते तो समय ना होता बोलने का । बोलते इस लिए हैं , क्यूँकि कुछ ना करने से उन्हें समय मिलता है बोलने का । ये स्वभाव बुरा नहीं है ; मैं तो उसकी प्रशंसा करता हूँ । यदि वे बोलते ना , तो हमें कैसे पता चलता की हम कुछ कर रहे हैं l ( जैसे की ये selfie मैंने लिया है ; कर रहे हैं ना हम काम 😂)

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on

 

 

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.