मुंबई: एन पी न्यूज 24 – कोरोनो के प्रसार को रोकने के लिए देश लॉकडाउन के दौर से गुजर रहा है. ऐसे में कई लोगों के टाइम पास के लिए सोशल मीडिया एक सहारा बना हुआ है. इसके मद्देनजर अब बॉलीवुड की बेबी डॉल सनी लिओनी सोशल मीडिया पर ‘लॉकडाउन विद सनी’ नामक नया चैट शो लेकर आई हैं.
https://www.instagram.com/p/B-eiLBQD-Vl/?utm_source=ig_web_copy_link
खुद सनी ने इस शो का पोस्टर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा कि, ‘इंस्टा पर फैंस के साथ मस्ती करने का यह आइडिया मेरा था. यह ऑनलाइन गेस्ट के साथ हल्की फुल्की बातचीत पर आधारित मजेदार चैट शो है.’
बता दें कि 3 अप्रैल दोपहर 2:30 बजे इसका पहला एपिसोड देखा जा सकेगा, जिसमें सनी का साथ देते बॉलीवुड के फेमस फोटोग्राफर डब्बू रतनानी और मंदाना करीमी भी दिखाई देंगे. इसके पहले एपिसोड में यूट्यूब सेंसेशन अनीशा दीक्षित को देखा जा सकेगा. बता दें कि इस अनाउंसमेंट के बाद सनी के फैंस उन्हें चैट शो में देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. साथ ही अब यह देखने वाली बात होगी कि लॉकडाउन में सनी का यह शो फैंस को कितना इंटरटेन कर पाएगा.
https://www.instagram.com/p/B9vlVsYj26N/?utm_source=ig_web_copy_link
Leave a Reply