अब घर-घर पहुंचेगा सैनिटाइज्ड सिलिंडर , ताकि कोरोना वायरस का खतरा न रहे 


corona

नई दिल्ली. एन पी न्यूज 24 – कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के उपायों के अब गैस सिलिंडर भी सैनिटाइज्ड किए जा रहे हैं। पेट्रोलियम कंपनियों ने अपने ग्राहकों तक सैनिटाइज्ड सिलिंडर पहुंचाना शुरू किया है। कंपनियों ने बॉटलिंग प्लांटों में भी खास व्यवस्था की है।  बॉटलिंग प्लांटों में सिलिंडरों का चार स्तर में सैनिटाइजेशन किया जा रहा है।कोरोना वायरस संकट में ज्यादातर लोग दूरी बनाने के साथ ही अन्य लोगों से प्राप्त होने वाली वस्तुओं को साफ सुथरा कर रहे हैं।

जानें, कैसे रखी जा रही आपके सेहत का ध्यान : पहले स्तर पर खाली आने वाले सिलिंडर एंट्री गेट पर ही सोडियम हाइपोक्लोराइड के घोल से स्प्रिंकलर के जरिए सैनिटाइज किए जा रहे हैं। इसके बाद फिर अनलोडिंग होने पर स्प्रे हो रहा है। वॉशिंग प्लांट में भी उन्हें सैनिटाइज किया जा रहा है। सिलिंडर भरने के बाद निकासी के समय गेट पर घोल का चौथी बार स्प्रे होता है।

बरती जा रही सतर्कता : बता दें कि लॉकडाउन में लोग सामाजिक दूरी बनाने के साथ ही वस्तुओं के आदान प्रदान में भी काफी सतर्कता बरतने लगे हैं। रसोई गैस सिलिंडर भी इससे अछूता नहीं है। इसे देखते हुए यह उपाय व्यवस्था की जा रही है। प्रक्रिया दोनों ही ओर से की जा रही है-कंपनी से आपके घर तक सिलिंडर पहुंचने की प्रक्रिया से लेकर आपके घर से खाली सिलिंडर उठाने के बाद उसके कंपनी में पहुंचने तक।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *