महाराष्ट्र सरकार ने जारी किया फ्री हेल्पलाइन नंबर, कोरोना से घबराएं नहीं

0

 मुंबई. एन पी न्यूज 24 – दुनिया में कोरोना की दहशत है। देश और प्रदेश के लोग भी परेशान है। एक छींक आते ही पूरा शरीर कांप रहा है। ऐसे में महाराष्ट्र सरकार, बीएमसी, और एमपावर ने एक मुफ्त हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इस नंबर पर कोई भी व्यक्ति मेंटल हेल्थ प्रोफेशनल से बात कर अपनी परेशानी बता सकता है और उससे सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकता है। इस हेल्पलाइन पर 24 घंटे सूचना दी जा सकती है, जिसका नंबर 1800-120-820050, # LetsTalk1on1 है।
ऑनलाइन पहल भी : राज्य सरकार ने अपोलो 24×7 के साथ मिलकर एक ऑनलाइन पहल शुरू की है जो https://covid-19.maharashtra.gov.in/ पर उपलब्ध है।

वेबलिंक की भी सहायता : बृहन्मुंबई महानगरपालिका ने कोविड-19 (Covid-19) प्रभावित इलाकों का जीआईएस (GIS) नक्शा गुरुवार को अपनी वेबसाइट पर जारी किया।  कोरोना वायरस प्रभावित इलाकों का पता इस वेबलिंक के जरिये लगाया जा सकेगा।

बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना के 423 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और मृतकों की संख्या 21 हो चुकी है। मुंबई जिले में सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.