Coronavirus : सिंगापुर में एक महीने लॉकडाउन का ऐलान, स्पेन में लगातार दूसरे दिन 900 से अधिक मौतें, स्थिति गंभीर

0

नई दिल्ली : एन पी न्यूज 24 – कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है। चीन के बाद इटली, स्पेन, अमेरिका समेत कई देश कोरोना का कहर देखा जा रहा है। हर दिन यहां सैकड़ों लोगों की मौत हो रही है। कोरोना के खतरे को देखते हुए सिंगापुर में एक महीने का लॉकडाउन की घोषणा की गई है। ताकि हालत नियंत्रण में रहे। पीएम ली सियन लूंग ने बताया कि बंद सात अप्रैल से शुरू होगा। जरूरी चीजें के अलावा सब कुछ बंद रहेगा।

स्पेन में लगातार दूसरे दिन 900 से अधिक मौतें –
स्पेन में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 900 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। देश में ऐसा लगातार दूसरे दिन हुआ है जब इस संक्रमण ने 900 से अधिक लोगों की जान ले ली है। सरकार की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, इटली के बाद स्पेन में इस वायरस से सर्वाधिक लोगों की मौत हुई है। स्पेन में अभी तक इस संक्रमण से 10,935 लोगों की मौत हो चुकी है और 1,17,710 लोग संक्रमित हो चुके हैं। हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों से इस बात की पुष्टि होती है कि नए मामलों और मृतक संख्या के बढ़ने की दर में लगातार कमी आ रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.