Coronavirus Impact : 14 दिन में 1 करोड़ अमेरिकी हुए बेरोजगार

0

नई दिल्ली : एन पी न्यूज 24  – कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है। चीन के बाद इटली, स्पेन और अब अमेरिका में कोरोना का कहर देखा जा रहा है। हर दिन यहां सैकड़ों लोगों की मौत हो रही है। अब इसका असर नौकरी पर भी साफ़-साफ़ पड़ता दिख रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना की वजह से केवल दो सप्ताह में अमेरिका में 1 करोड़ लोगों को नौकरी से हाथ धोना पड़ा है। जबकि शुक्रवार तक दुनिया भर में दस लाख लोग इससे संक्रमित पाए गए।

न्यूयॉर्क सिटी में हालत बात से बत्तर हो गयी है। जहां एक अंतिम संस्कार घर में 185 शव पड़े थे, कोरोना से शहर में कम से कम 1,500 लोगों की मौत हो गई है। कई खबर ये भी है कि जांच नहीं होने से सही आंकड़ा सामने नहीं आ रहा है, वरना इसके संक्रमितों की संख्या और ज्यादा होती। इसके अलावा जैसे-जैसे मौत का आंकड़ा बढ़ेगा वैसे-वैसे इस महामारी का प्रकोप अर्थव्यवस्था पर भी पड़ेगा। गुरुवार को जारी नई बेरोजगारी आंकड़े के मुताबिक, इस वायरस से 1 करोड़ अमेरिकी बेरोजगार हो गए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.