कोरोना से कांपा स्पेन…एक ही दिन में 950 लोगोंकी मौत 

0

 मेड्रिड.: एन पी न्यूज 24 – स्पेन में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 10 हजार को पार कर गया है।  बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 950 लोगों की मौत हो गई। मृतकों का आंकड़ा 10,003 पर पहुंच गया।  अब तक संक्रमण के 110,000 मामले दर्ज किए गए हैं। स्पेन के अस्पताल कोरोना वायरस के कारण भरे हुए हैं, नए मरीजों के लिए अस्पताल में जगह भी कम पड़ रही है।

स्पेन पर  बड़ा खुलासा : स्पेन की एक नर्स इरेने जीएस ने बताया कि “हमारे अस्पताल पूरी तरह से मरीजों से भर गए हैं । स्वास्थकर्मी मानसिक और शारीरिक रूप से बहुत थक चुके हैं, क्योंकि स्थिति भयानक है।  स्पेन की सेना ने राजधानी मेड्रिड में 1400 बेड का अस्थायी अस्पताल तैयार किया है। स्पेन की सेना चर्च, रेलवे स्टेशन और अस्पतालों को डिसइंफेक्ट करने में जुटे हुए हैं।

दुनिया परेशान : दुनिया भर में कोरोना संक्रमण से मौतों की संख्या 46,906 हो गई है। विश्व में 9,35,000 से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं।  यह जानलेवा वायरस 200 से अधिक देशों और टेरेटरी में फैल गया है। अकेले यूरोप में ही 500,000 मामले रिकॉर्ड किए गए हैं।

अमेरिका में चिकित्सा उपकरणों का भंडार खत्म होने की ओर: अमेरिका में मास्क, गाउन और दस्ताने समेत जरूरी चिकित्सा सामान का भंडार खत्म होने की ओर है। अमेरिका में कोरोना से पांच हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 2,10,000 लोग संक्रमित हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.