किसानों को बड़ी राहत…हार्वेस्टिंग मशीनों के आने-जाने पर बंदिश नहीं, कीटनाशक, बीज की बिक्री को भी इजाजत

0

नई दिल्ली.- एन पी न्यूज 24 – केंद्र सरकार ने कोरोना लॉकडाउन के दौरान फसलों की कटाई के लिए हार्वेस्टिंग मशीनों के आवा-गमन की छूट दी है। केंद्रीय कृषि मंत्री  नरेंद्र तोमर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किसानों को फसलों की कटाई की इजाजत दे दी है। यह कदम किसानों के आग्रह पर केंद्र सरकार ने बढ़ाया है। दरअसल,  लॉकडाउन के चलते हार्वेस्टिंग मशीनों  का आवागमन नहीं हो रहा था। किसानों का कहना था कि मजदूर मिल नहीं रहे हैं और हार्वेस्टिंग मशीनें ने मिल नहीं रही हैं ऐसे में फसल के बर्बाद होने का खतरा पैदा हो गया है। । इससे गेहूं की पक चुकी फसल को लेकर आशंका गहराने लगी है।

हालात की हम समीक्षा कर रहे हैं : केंद्रीय मंत्री तोमर ने बताया कि किसानों का कहना था कि उन्होंने जो बाकी फसलें लगाई हैं उन पर कीड़ों का हमला हो चुका है, जिससे उनके भी बर्बाद होने का खतरा है।  न तो बीज मिल रहे हैं, न ही कीटनाशक और उर्वरक… इससे आने वाली फसलें भी प्रभावित हो रही हैं। तोमर ने कहा कि देश में उत्पन्न हालात की हम समीक्षा कर रहे हैं। साथ ही हम देशभर में भोजन एवं अन्य जरूरी वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित कर रहे हैं। कृषि हमारे देश की एक प्रमुख गतिविधि है। इसको ध्यान में रखते हुए कीटनाशकों, उर्वरकों, बीजों जैसी वस्तुओं की बिक्री को लॉकडाउन से छूट दी गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.