बड़ी खबर : जन धन खातों से पैसों की निकासी के लिए SBI ने लाया नया प्लान, लोगों को मिलेगी राहत

0

नई दिल्ली : एन पी न्यूज 24 – कोरोना के आर्थिक मंदी से लोगों को बचाने के लिए सरकार ने तीन महीना तक के फ्री राशन देने का ऐलान कर चुके है। जिसमें गेहू, चावल, दाल, गैस सिलिंडर, पेंशन, सहयोग राशी आदि चीज़ें शामिल है। साथ ही लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों को पैसा पहुंचाने के मकसद से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में जनधन खाते में अगले तीन महीनों तक प्रत्येक महीने 500 रुपये डालने का ऐलान किया था। वित्त मंत्री के इस ऐलान के बाद देश की करीब 20 करोड़ महिलाओं को इसका सीधा लाभ मिलेगा। पहली किस्त 4 अप्रैल यानि की आज से खाताधारकों के एकाउंट में जमा हो रही है।

भारतीय स्टेट बैंक ने इन जन-धन खातों से निकासी के लिए शेड्यूल तैयार किया है। लॉकडाउन की वजह से पैदा हुई नकदी की किल्लत को कम करने प्रयास में खातों से निकासी के लिए बैकों के बाहर भीड़ ना लगे और सामाजिक दूरी बनाई रखी जा सके, इसके लिए बैंक ने यह शेड्यूल तैयार किया है।

SBI ने लाया नया प्लान –
– जिन खातों का अंतिम अंक  0 या 1 है उन खातों में 3 अप्रैल को निकासी कर सकते हैं।

– जिन खातों का अंतिम अंक  2 या 3 है उन खातों में 4 अप्रैल को निकासी कर सकते है।

– जिन खातों का अंतिम अंक  4 या 5 है उन खातों में 7 अप्रैल को निकासी कर सकते हैं।

– जिन खातों का अंतिम अंक  6 या 7 है उन खातों में 8 अप्रैल को निकासी कर सकते हैं।

– जिन खातों का अंतिम अंक  8 या 9 है उन खातों में 9 अप्रैल को निकासी कर सकते हैं।

वहीं, 9 अप्रैल के बाद लाभार्थी किसी भी कार्यकारी दिन अपनी सुविधा अनुसार बैंक से रुपयों की निकासी कर सकते हैं। एसबीआई ने एक स्टेटमेंट में यह जानकारी दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.