मुंबई: एन पी न्यूज 24– उर्वशी रौतेला एक बार फिर किसी बड़ी हस्ती के ट्वीट को कॉपी करने के कारण विवादों में घिर गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हाल ही में OTT प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम पर ऑस्कर विजेता फिल्म पैरासाइट रिलीज की गई थी. इसके बाद उर्वशी ने ट्वीटर पर इस फिल्म को लेकर एक रिव्यू ट्वीट किया. लेकिन इसके बाद वे मुश्किल में फंस गई. क्योंकि एक अमेरिकन लेखक ने उर्वशी पर उनका ट्वीट कॉपी करने का आरोप लगा दिया है. इसके बाद से सोशल मीडिया यूजर्स उर्वशी से मामले पर उनकी सफाई देने की मांग कर रहे हैं. साथ ही उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/B-boOh0BjSA/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/p/B-bnFdrgXsE/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/p/B-WLfergefW/?utm_source=ig_web_copy_link
आपको जानकर हैरानी होगी कि यह पहली बार नहीं है जब उर्वशी पर ट्वीट या किसी instagram पोस्ट को चोरी करने का आरोप लगा हो. क्योंकि इससे पहले उर्वशी पर साल 2018 में सुपरमॉडल गिगी हादिद द्वारा सोशल मीडिया नेगेटिविटी और इसी साल जनवरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शबाना आजमी की सेहत को लेकर किए गए पोस्ट को हुबहू कॉपी करने के आरोप लग चुके हैं. इन पोस्ट के कंटेंट की चोरी को लेकर उर्वशी को लेकर तब भी काफी ट्रोल किया गया था.
https://www.instagram.com/p/B-Tl8k_AObd/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/p/B-L_xMyAraS/?utm_source=ig_web_copy_link
Leave a Reply