नई दिल्ली.एन पी न्यूज 24 – कोरोना के कारण केंद्र सरकार ने लोगों को राहत देते हुए 31 मार्च को खत्म होने वाले फाइनेंशियल ईयर को बढ़ा कर 30 जून कर दिया है। अब सरकार ने उन लोगों को भी राहत दी है जो मोटर और हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी को रिन्यू कराने के लिए परेशान हो रहे हैं।
अब सरकार ने छूट दे दी है। आपनी पॉलिसी को आप 21 अप्रैल तक रिन्यू करा सकते हैं।
दरअसल, वित्त मंत्रालय ने 1 अप्रैल, 2020 को अधिसूचनाएं जारी की हैं, जिनमें कहा गया है कि कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण उन स्वास्थ्य और मोटर बीमा पॉलिसियों के नवीकरण की तिथि 21 अप्रैल, 2020 तक बढ़ा दी गई है, जिनका नवीकरण 25 मार्च, 2020 से लेकर 14 अप्रैल, 2020 तक किया जाना है। इसका मतलब यही है कि आपकी जिन मौजूदा पॉलिसियों का नवीकरण 25 मार्च, 2020 से लेकर 14 अप्रैल, 2020 तक किया जाना है, अब उनका नवीकरण 21 अप्रैल, 2020 तक किया जा सकता है।
थर्ड पार्टी मोटर बीमा: यदि आपकी वर्तमान अनिवार्य थर्ड-पार्टी मोटर बीमा पॉलिसी की निर्धारित अवधि 25 मार्च, 2020 और 14 अप्रैल, 2020 के बीच समाप्त हो रही है, और आप देशव्यापी लॉकडाउन के कारण अपनी पॉलिसी का नवीकरण नहीं करा पा रहे हैं, तो अब आप 21 अप्रैल, 2020 तक अपनी मोटर बीमा पॉलिसी का नवीकरण करा सकते हैं।
नियमित स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी: इसी तरह यदि आपकी स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी की तय अवधि जल्द ही समाप्त होने वाली है और इसका नवीकरण 25 मार्च, 2020 से लेकर 14 अप्रैल, 2020 तक होना निर्धारित है, तो अब आप 21 अप्रैल, 2020 तक अपनी पॉलिसी का नवीकरण करा सकते हैं।
Leave a Reply