BIG BREAKING NEWS: दिल्ली के ‘तबलीगी जमात’ में महाराष्ट्र के 1400 लोग हुए थे शामिल, 1300 लोगों को किया ‘क्वारंटाइन’ : स्वास्थ्य मंत्री

0

मुंबई: एन पी न्यूज 24- दिल्ली के निजामुद्दीन में स्थित तबलीगी जमात में महाराष्ट्र के करीब 1,400 से अधिक लोग शामिल हुए थे. सरकार इनमें से 1300 लोगों का पता लगाने में सफल रही है. स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने यह महत्वपूर्ण जानकारी दी है.

स्वास्थ्य मंत्री टोपे ने आगे बताया कि, “महाराष्ट्र के 1,400 से अधिक लोग दिल्ली में तबलीगी जमात में शामिल हुए थे, जिनमें से 1300 लोगों की पहचान कर ली गई है और उन्हें क्वारंटाइन कर दिया गया है. उनके गले के  नमूने # COVID19 टेस्ट के लिए एकत्र किए जाएंगे.

क्या है मामला

बता दें कि 18 मार्च को दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके स्थित एक मस्जिद में एक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस  आयोजन में देश के विभिन्न राज्यों के लोग भाग लेने पहुंचे थे. कार्यक्रम खत्म होने के  बाद सभी अपने घरों को लौट गए थे. उनमें से कईयों के कोरोना संक्रमित होने की संभावना जताई गई थी और सरकार ने युद्ध स्तर पर इनकी तलाश शुरू कर दी है. इनमें से 16 लोग सोलापुर के शामिल थे.

गौरतलब है कि इस जमात में महाराष्ट्र के मिरज, नागपुर, पुणे, सोलापुर और कोल्हापुर क्षेत्र के लोगों ने  भाग लिया.  इस बीच, स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने संबंधित अधिकारियों को राज्य के उन सभी लोगों की खोज करने और उनकी जांच करने का निर्देश दिया है. अब राज्य भर में ऐसे लोगों की तलाश की जा रही है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.