शराब की अवैध बिक्री करनेवालों के खिलाफ मामला दर्ज

0
पिंपरी। एन पी न्यूज 24 – कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर देशभर में 21 दिनों का लॉक डाउन घोषित किया गया है। इस दौरान केवल जीवनावश्यक सेवाओं को छोड़ अन्य सभी दुकानें व आस्थापनाओं को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। समस्त पुणे जिले में शराब बिक्री पर भी रोक लगाई गई है। इसके बावजूद शराब की अवैध बिक्री करने वाले छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उनसे सात लाख 80 हजार रुपए की शराब व अन्य सामान बरामद किए गए हैं।
पिंपरी चिंचवड़ पुलिस की क्राइम ब्रांच के फिरौती विरोधी दस्ते ने चाकण के खालूंबरे में एक स्कार्पियो जीप में से 27 हजार 410 रुपए का प्रतिबंधित गुटखा बरामद किया है। इस मामले में हनुमान रूपाराम चौधरी को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा क्राइम ब्रांच के अलग अलग दस्तों ने अवैध रूप से शराब की बिक्री करनेवालों के खिलाफ अलग अलग कार्रवाई करते हुए 52 हजार 964 रुपये का माल बरामद किया है। इसके अलावा संचारबन्दी का उल्लंघन कर बेवजह बाहर घूमनेवालों के खिलाफ भी सख्त रुख अपनाते हुए सप्ताह भर में 850 से ज्यादा लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं। मंगलवार को एक दिन में 87 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं।
Leave A Reply

Your email address will not be published.