नहीं बढ़ेगी लॉकडाउन अवधि!  रेलवे व एयरलाइंस ने शुरू की टिकट बुकिंग सेवा, 15 अप्रैल से यात्रा संभव

0

एन पी न्यूज 24: देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन घोषित है, इसके चलते देश में ट्रेन और विमान सेवाएं बंद हैं. लेकिन अब 15 अप्रैल से भारतीय रेलवे और निजी एयरलाइंस कंपनियों ने टिकिट बुकिंग सेवाएं शुरू कर दी गई है.

वेस्टर्न रेलवे के पीआरओ प्रदीप शर्मा ने भी इसकी पुष्टि करते हुए बताया है कि, भारतीय रेलवे ने 14 अप्रैल के बाद के रेल सफर के लिए टिकट बुकिंग प्रारंभ कर दी है.  हालांकि अभी स्टेशनों पर टिकट की बुकिंग नहीं की जाएगी. बुकिंग ऑनलाइन होगी.

बता दें कि पहले अनुमान लगाए जा रहे थे कि सरकार 21 दिनों की लॉकडाउन अवधि बढ़ा सकती है. लेकिन कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने इन खबरों को सिर्फ अफवाह बताया था. साथ ही यह स्पष्ट भी कर दिया था कि सरकार की 21 दिनों की लॉकडाउन अवधि को बढ़ाने संबंधी कोई योजना नहीं है.

बताया जा रहा कि प्राइवेट एयरलाइंस कंपनियां- स्पाइसजेट, इंडिगो और गो एयर 15 अप्रैल से बुकिंग शुरू कर देंगी. इसलिए घरेलू सफर के लिए ऑनलाइन बुकिंग सिस्टम को खोलने जा रही है. लेकिन इन विमानन  कंपनियों द्वारा अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.