रश्मि देसाई के लिए ‘वरदान’ बना लॉकडाउन, परिवार के करीब आई, फोटो शेयर कर जताई ख़ुशी


RASHAMI

एन पी न्यूज 24 – लॉकडाउन के कारण कई लोग मानसिक तनाव का शिकार हो रहे हैं, तो कइयों के लिए यह बंद ‘वरदान’ साबित हो रहा है. टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई इस बंद के दौरान अपनी माँ और भाई से पुराने मनमुटाव को भुलाकर उनके करीब आ गई है. रश्मि द्वारा लगातार अपने परिवार संग शेयर की जा रही फोटो इसका सबूत है.

 

 

 

 

 

 

रश्मि ने हाल ही में एक फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि, मैं अपने सेल्फ क्ववारनटीन को मां के संग शेयर कर बेहद खुश हूं.

 

 

 

https://www.instagram.com/p/B-W1KYAAPcC/?utm_source=ig_web_copy_link

 

 

 

https://www.instagram.com/p/B-WZnn1A1nu/?utm_source=ig_web_copy_link

 

 

 

 

देखा जा सकता है इस फोटो में रश्मि अपने परिवार के साथ बेहद खुश नजर आ रही है.

बता दें कि रश्मि देसाई का अपने भाई और माँ के साथ काफी समय से मनमुटाव चल रहा था, जिसका खुलासा बिग बॉस 13 में हुआ था. इस शो में सालों बाद अपनी माँ को देख रश्मि इमोशनल होकर रोने लगी थी.

 

https://www.instagram.com/p/B-WD7jggi1Z/?utm_source=ig_web_copy_link

https://www.instagram.com/p/B-UW25zAKJo/?utm_source=ig_web_copy_link


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *