खुशखबरी! 60 रुपए से भी ज्यादा सस्ता हुआ घरेलू गैस सिलेंडर, आज से नई दरें लागू

0
नई दिल्ली : एन पी न्यूज 24 – कोरोना वायरस के संकट और लॉकडाउन के दौरान एक राहत भरी खबर है। दरसअल आज से गैर सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) 62 रुपये सस्ता हो गया है। अब सिलेंडर के लिए 779 रुपए ही देने पड़ेंगे। बता दें कि लगातार दूसरे महीने सिलेंडर के दामों में गिरावट आई है। जानकारी के मुताबिक, नई दरें आज सुबह से लागू हो गई है।आईओसी के महाप्रबंधक ने कहा –
आईओसी के महाप्रबंधक (एलपीजी) अरुण प्रसाद ने बताया कि तेल कम्पनियों ने कमर्शियल सिलेंडर (19 किलो) में भी 96 रुपये कम किए हैं। कमर्शियल सिलेंडर अब 1369.50 रुपये का पड़ेगा। पांच किलो वाला सिलेंडर भी 21.50 रुपये कम होने के बाद 286.50 रुपये का हो गया है।रिपोर्ट के मुताबिक, खाते में 263 रुपये सब्सिडी जाएगी। इसके बाद उपभोक्ताओं को सब्सिडी वाला सिलेंडर करीब 516 रुपये का पड़ेगा। ज्ञात हो कि मौजूदा समय में सरकार एक वर्ष में प्रत्येक घर के लिए 14.2 किलोग्राम के 12 सिलेंडरों पर सब्सिडी देती है।

आज से नई दरें लागू –
– 14.2 किलो सिलेंडर का दाम – 779.00

– 5 किलो सिलेंडर का दाम – 286.50

– 19 किलो सिलेंडर का दाम – 1369.50

Leave A Reply

Your email address will not be published.