इस सप्ताह ही पता चलेगा हम कोरोना को हरा पाएंगे या नहीं, हारे तो 9000 तक हो जाएंगे मरीज

0

नई दिल्ली. – एन पी न्यूज 24 – देश में कोविड-19 के 1,250 से ज्यादा मरीज हो गए हैं। सरकार का कहना है कि कोरोना का संक्रमण अब भी दूसरे चरण में ही है। अभी यह तीसरे चरण के कम्यूनिटी लेवल पर नहीं पहुंचा है। हालांकि, इसका पता अगले हफ्ते तक लग जाने की उम्मीद है कि कोरोना के खिालफ अब तक के प्रयास कितने प्रभावकारी रहे हैं। अगर 1,000 की संख्या छूने के बाद वाले हफ्ते में मरीजों की तादाद में वृद्धि की दर चीन जैसी रही तो देश में अगले हफ्ते तक 9,000 से ज्यादा कोविड-19 मरीज हो सकते हैं। और अगर ऐसा हुआ तो मौजूदा वृद्धि दर से देश के सबसे प्रभावित राज्यों में मरीजों की संख्या 6 अप्रैल तक दोगुनी हो सकती है। इस अवधि में 10 राज्यों- केरल, महाराष्ट्र, दिल्ली, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, गुजरात, राजस्थान, तमिलनाडु और पंजाब में मरीजों की संख्या कुल मिलाकर 2,000 के पार कर सकती है।

लॉकडाउन कितना कारगर, पता लगने ही वाला है : अगले सप्ताह जवाब मिला जाएगा कि  देशव्यापी लॉकडाउन कितना कारगर साबित हुआ है। देश में दो महीने पहले कोरोना वायरस से संक्रमण का पहला मामला सामने आया था। अब 1,251 लोगों में कोविड-19 बीमारी की पुष्टि हो चुकी है। भारत उन देशों में शामिल है, जहां पिछले हफ्ते मरीजों की तादाद 1,000 पर पहुंच गई। वहीं, यह 1,000 का आंकड़ा पार करने वाले 42 देशों में शुमार हो चुका है।

दुनिया में ऐसी रही स्थिति : चीन, स्पेन और अमेरिका में कोविड-19 मरीजों की तादाद 1,000 के पार करने के बाद कोरोना के संक्रमण में बड़ी तेजी आई। चीन में अगले एक हफ्ते में मरीजों की तादाद बढ़कर 9,140 तो स्पेन में 7,817 जबकि अमेरिका में 7,348 तक पहुंच गई। हालांकि  स्वीडन, डेनमार्क और जापान में मरीजों की तादाद 1,000 छूने के बाद संक्रमण की वृद्धि दर कम रही। स्वीडन में अगले सप्ताह तक 1,891, डेनमार्क में 1,591 तो जापान में महज 1,524 मामले ही रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.