Coronavirus से सरकार की जारी जंग में नाना पाटेकर ने भी आगे बढ़ाया मदद का हाथ, इतने लाख रुपये देने की घोषणा की

0

मुंबई: एन पी न्यूज 24 –देश में कोरोना ने अपना तांडव मचाना शुरू कर दिया है. हर दिन संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है. देश में लॉकडाउन जारी है. ऐसे में कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज मुख्यमंत्री तथा पीएम केयर्स फंड में अपना योगदान दे रहे हैं. इसमें अब एक्टर और समाजसेवक नाना पाटेकर का नाम भी जुड़ गया है.

 

 

 

 

 

 

नाना पाटेकर ने एक वीडियो जारी कर पीएम और सीएम फंड में ‘नाम’ फाउंडेशन के जरिए 50-50 लाख रुपए डोनेट करने की घोषणा की है.

 

 

 

 

साथ ही में उन्होंने एक खास वीडियो मैसेज भी शेयर किया है, जिसमें नाना कहते दिखाई दे रहे हैं कि, “मैं समझता हूं कि इस समय हम सभी को अपनी जात, धर्म सब कुछ भूलकर सरकार की मदद करनी होगी. हमें हमारी जिम्मेदारी उठानी होगी. पीएम और सीएम फंड के लिए नाम फाउंडेशन के माध्यम से 50-50 लाख के 2 चेक भेजे जाएंगे. मुझे पूरा यकीन है कि आप अपनी जिम्मेदारी उठाएंगे. सबसे जरूरी बात है कि आप घर से बाहर मत निकलिए. इस समय घर में रहना ही देश की सबसे बड़ी मदद है.”

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

बता दें कि नाना से पहले कई बॉलीवुड सितारें भी सरकार को आर्थिक सहायता दे चुके हैं, जिनमें अक्षय कुमार, कार्तिक आर्यन, अनुष्का शर्मा-विराट कोहली, कपिल शर्मा, भूषण कुमार, ऋतिक रोशन आदि के नाम शामिल हैं.
बता दें कि देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1200 का आंकड़ा पार कर गया है और 32 लोगों की जान चली गई है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.