लॉकडाउन में पॉपुलर हो रहा ‘’ ऐप, लेकिन अब यूज़र्स इसे तेजी से कर रहे हैं डिलीट!


house

मुंबई :- एन पी न्यूज 24  –  की वजह से इन दिनों कई देशों में लॉकडाउन शुरू है। लोग घरों में बैठकर ज्यादा से ज्यादा इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे है। इस बीच ‘Houseparty’ नामक एक ऐप काफी पॉपुलर हो रहा है। युवाओं के बीच इस ऐप का क्रेज़ इतना बढ़ गया कि iOS और एंड्रॉयड दोनों प्लेटफॉर्म्स पर ये टॉप ट्रेडिंग फ्री ऐप्स की लिस्ट में आ गया।

रिपोर्ट के मुताबिक, इस ऐप के ज़रिए सब लोग अपने घरवालों, दोस्तों से आराम से बात कर रहे है। लेकिन अब इससे सभी यूजर्स तेजी से डिलीट कर रहे है। जानकारी के मुताबिक, कई यूज़र्स इसकी शिकायत करने लगे है कि हैकर्स इस ऐप के ज़रिए उनके फोन से संवेदनशील निजी डेटा का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके अलावा उनका ये भी कहना है कि हैकर्स फोन के बाकी ऐप, जैसे इंस्टाग्राम, स्पॉटिफाई से भी छेड़छाड़ कर रहे हैं। कुछ यूज़र्स ने पैसे चोरी होने की भी शिकायत की है।

 

 

https://twitter.com/elltaylor_/status/1244652100665126912

 

 

 

 

 

ट्विटर पर हैशटैग ‘deletehouseparty’ कर रहा है ट्रेंड –
जिसके बाद ट्विटर पर हैशटैग के साथ ‘deletehouseparty’ ट्रेंड होने लगा है। इससे इनकार करते हुए houseparty ने सफाई दी और कहा कि ये ऐप पूरी तरह से सिक्योर है, तो यूज़र्स को डेटा चोरी होने का डर नहीं होना चाहिए है। ऐप का कहना है कि इस तरह के कैंपेन को अंजाम देने वाले को बेनकाब करने पर उसे 1 मिलियन बाउंटी का इनाम दिया जाएगा।

https://twitter.com/aqqqqil/status/1244872448253673472

 

 

 

हाउसपार्टी की प्राइवेसी के मुताबिक ये ऐप सिर्फ ऐप के अंदर दिए गए यूज़र के डेटा को कलेक्ट करती है। इसमें यूज़र का कॉन्टैक्ट, फोन नंबर और कॉन्टेस्ट से जुड़ी जानकारी रहती है। साथ ही इसमें IP एड्रेस के ज़रिए ऑटोमैटिक डेटा भी शामिल है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *