दुनिया कोरोना से तबाह और बर्बाद हो रहा और चीन कमाई करने में जुटा , 3500 करोड़ का सौदा कर ख़राब  उपकरण भेजे 


corona
बीजिंग, 30 मार्च –एन पी न्यूज 24 – दुनिया कोरोना से दो-दो हाथ करने में जुटी है वही चीन कोरोना वायरस से कमाई करने में जुटा है।  चीन ने कई देशो को ख़राब मेडिकल उपकरण बेचे है।  नीदरलैंड और स्पेन ने ख़राब मेडिकल उपकरण लौटाने की बात कही है।
नीदरलैंड ने चीन से आयात किये गए 6 लाख कोरोना वायरस फेस मास्क को लौटा दिया है। मास्क में गड़बड़ी की शिकायत के बाद यह निर्णय लिया गया. स्पेन ने भी चीन से मंगाए गए कोरोना वायरस टेस्ट किट लौटाने की बात कही है।  जानकारों का कहना है कि चीन यूरोप के खाली पड़े बाजार को अपने सामान से भरना चाहता है।  स्पेन को किट सप्लाई करने वाली कंपनी ने अपने बचाव में कहा है कि उसने टेस्ट किट के इस्तेमाल का तरीका नहीं बताया था।  जबकि स्पेन की सरकार का कहना  टेस्ट किट ने गलत रिपोर्ट दिए है और सरकार इन्हे वापस कर रही है. लेकिन कंपनी ने कहा है कि वह कुछ किट बदल देगी।
चीन के हीथ मिनिस्टर साल्वाडोर इल्ला ने कहा कि चीन से करीब 3518 करोड़ रुपए का मेडिकल उपकरण ख़रीदा था।
इनमे 950 वेंटीलेटर, 55 लाख टेस्टिंग किट, एक करोड़ 10 लाख ग्लब्स और प्रोटेक्टिव फेस मास्क शामिल है।  वही कंपनी का कहना है कि सही तरीके से सैंपल कलेक्ट नहीं करने और सही से जांच नहीं करने के कारणभी गलत रिजल्ट मिल सकता है।  गौरतलब है कि स्पेन में कोरोना वायरस से 6800 से अधिक मौत हो चुकी है।  अमेरिका में 2480, इटली में 10700, ईरान में 2600 और ब्रिटेन में 1220 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।  चीन में 3300 लोगों की मौत हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *