बंपर वैकेंसी…कई पदों के लिए मंगाए गए हैं आवेदन, तलाशें अपनी जगह

0

नई दिल्ली. एन पी न्यूज 24 – कोरोना की दहशत के बीच भले ही देश घरों में कैद होने को मजबूर हो गया है, लेकिन यह तो एक समस्या से बचने का जुगाड़ है। असल मामला तो पैसे का भी है, जो रोजगार से ही हल हो सकता है। हम यहां पर केंद्र, राज्य सरकारों के अलावा अन्य संस्थानों से जुड़ी कई नौकरियों का जिक्र कर रहे हैं, जो आपकी किस्मत के ताले को खोल सकती है।

– एसवीसी सहकारी बैंक सीमित में  ग्राहक सेवा प्रतिनिधि के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।  अंतिम तिथि 30 मार्च, 2020  है।

– बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग में कई पदों पर भर्तियां निकली हैं। इच्छुक उम्मीदवार  अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

– नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) में अनेक पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं। इच्छुक उम्मीदवार  अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

– हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग में कई पदों पर आवेदन मांगे गए हैं।  आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया को 03 अप्रैल, 2020 तक पूरा कर सकते हैं।

– राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार ने एएनएम (ANM) के कई पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य उम्मीदवार  30 मार्च, 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।

– राजस्थान  हाई कोर्ट में जूनियर असिस्टेंट से लेकर क्लर्क तक की 1760 नौकरियां निकली हैं। इच्छुक अभ्यर्थी 27 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं।

– दिल्ली विकास प्राधिकरण में विभिन्न पदों पर सरकारी नौकरियां निकली हैं। ये भर्तियां डिप्टी डायरेक्टर, असिस्टेंट डायरेक्टर, असिस्टेंट अकाउंट, ऑफिस स्टेनोग्राफर और पटवारी समेत कई पदों पर कि जा रही हैं।

-मध्यप्रदेश में 229 पदों के लिए सरकारी नौकरी निकली है। भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड ने स्नातकों और डिप्लोमा धारियों के लिए सरकारी नौकरियां निकाली हैं। इच्छुक अभ्यर्थी तीन अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं।

– भारतीय डाक विभाग में बंपर भर्तियां होने जा रही हैं।  पंजीकरण कि प्रक्रिया 24 अप्रैल, 2020 को समाप्त हो रही हैं। बता दें कि ये भर्तियां उत्तर प्रदेश में हो रही हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.