बेंगलुरु, 28 मार्च- एन पी न्यूज 24- – खुली जगह में आकर छींके और कोरोना वायरस फैलाये . इस तरह की अफवाह फ़ैलाने के लिए लोगों को उकसाने का प्रयास करने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर को कर्नाटक पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह सॉफ्टवेयर इंजीनियर बेंगलुरु में इसोफिस कंपनी में काम करता है। कंपनी ने उसे नौकरी से निकाल दिया है।
इस सॉफ्टवेयर इंजीनियर का नाम मुजीब मुहम्मद है। इस संबंध में बेंगलुरु के जॉइंट पुलिस कमिश्नर संदीप परतील ने बताया कि मुजीब लोगों को खुली जगह में आकर छींकने और कोरोना वायरस को फ़ैलाने की अपील फेसबुक पर की थी। उसने अपनी पोस्ट में लिखा था कि आये साथ आये, बाहर निकले और खुले में छींके और वायरस फैलाये।
इस संबंध में इनफ़ोसिस ने ट्वीट कर कहा है कि उसने सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस को लेकर अनुचित पोस्ट किया है। यह कंपनी के नियमो के खिलाफ है। कंपनी ने अपनी जांच पूरी कर ली है और हमने उसे नौकरी से निकाल दिया है। कुछ लोगों में कोरोना का संक्रमण होने के संदेह में इनफ़ोसिस कंपनी ने यहां की एक बिल्डिंग को खाली कराया था।
Leave a Reply