नई दिल्ली :एन पी न्यूज 24 – कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ। हर दिन हजारों लोगों की मौत हो रही है। इस बीच भारत में कोरोना वायरस से एक और मौत हो गयी है। जानकारी के मुताबिक, केरल में कोरोना संक्रमित से एक महिला मौत हो गई। इसके साथ ही देश में कोरोना मरीजों की संख्या 879 हो गई है। जबकि 21 की अब तक मौत हो चुकी है। देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए भारतीय रेल ने बड़ा फैसला लिया है।
देखें तस्वीरें –
ट्रेन कोचों में डॉक्टर्स और नर्स के लिए केबिन, मरीजों के लिए केबिन और चिकित्सा उपकरण व दवाओं को रखने के लिए अलग-अलग केबिन बनाए गए हैं। कोच में हर केबिन को कवर करने के लिए विशेष प्रकार के पर्दे लगाए गए हैं। इन ट्रेन कोचों को विभिन्न रेलवे स्टेशन पर खड़ा किया जाएगा।
Isolation coaches have been prepared by the Indian Railways to fight the #Coronavirus Pandemic. pic.twitter.com/41T9Q71Zdr
— ANI (@ANI) March 28, 2020
मरीज़ के लिए कैबिन तैयार करने के लिए बीच के बर्थ को एक तरफ से हटाया गया है, मरीज़ के बर्थ के सामने के सभी 3 बर्थों को हटाया गया है। बर्थ पर चढ़ने के लिए लगाई गईं सभी सीढ़ियों को हटाया गया है। आइसोलेशन कोच तैयार करने के लिए बाथरूम, गलियारे और दूसरी जगहों पर भी फेरबदल किया गया है।
मरीज़ के लिए कैबिन तैयार करने के लिए बीच के बर्थ को एक तरफ से हटाया गया है,मरीज़ के बर्थ के सामने के सभी 3 बर्थों को हटाया गया है। बर्थ पर चढ़ने के लिए लगाई गईं सभी सीढ़ियों को हटाया गया है।आइसोलेशन कोच तैयार करने के लिए बाथरूम, गलियारे और दूसरी जगहों पर भी फेरबदल किया गया है। https://t.co/GLDy0VxFUw pic.twitter.com/9snOAldQ2k
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 28, 2020
कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए भारतीय रेलवे ने आइसोलेशन कोच तैयार किए हैं। #coronavirus pic.twitter.com/r3xVqOhHTd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 28, 2020
Leave a Reply