कोरोना वायरस: FWICE ने इंडस्ट्री से जुड़े मजदूरों के लिए बिग बी से मांगी आर्थिक मदद, लेकिन अभी तक नहीं मिला कोई ‘रिप्लाई’

0

एन पी न्यूज 24 – कोरोना का प्रसार रोकने के लिए देश में लॉकडाउन है. इसका असर एंटरटेंमेंट इंडस्ट्री पर भी देखने को मिल रहा है. टीवी से लेकर फिल्मों तक की शूटिंग बंद कर दी गई है. ऐसे में फिल्म और टीवी उद्योग में प्रतिदिन का मेहनताना पाने वाले मजदूरों के लिए यह मुश्किल की घड़ी है. अब इनकी मदद के लिए फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज  (FWICE) प्रयासरत है.

 

 

 

 

 

 

 

इसलिए FWICE द्वारा अमिताभ बच्चन से आर्थिक  सहायता की मांगी गई है. फेडेरेशन के  अध्यक्ष बी.एन.तिवारी का कहना है कि लॉकडाउन  की घोषणा के अगले दिन यानि की 25 मार्च को उन्होंने बिग बी को एक मेल किया है, जिसमें इन मजदूरों की परेशानी बयां की थी, लेकिन अभी तक उनका कोई रिप्लाई नहीं आया है.

 

 

View this post on Instagram

“बहुतेरे इलाज बतावें ,जन जनमानस सब , केकर सुनैं, केकर नाहीं, कौन बताए इ सब ; केयु कहिस कलौंजी पीसौ, केयु आँवला रस केयु कहस घर  म बैठो, हिलो न ठस से मस  ईर कहेन औ बीर कहेन, की ऐसा कुछ भी Carona , बिन साबुन से हाथ धोई के ,केहू के भैया छुओ न ; हम कहा चलो हमौ कर देत हैं , जैसन बोलैं सब आवय देयो , Carona-फिरोना , ठेंगुआ दिखाऊब तब !" ~ अब

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on

 

 

 

 

आगे तिवारी ने उम्मीद जताते हुए कहा कि बिग बी जरुर इन मजदूरों की सहायता के लिए आगे आएँगे.

 

 

 

बता दें कि अभी तक सबसे अधिक साउथ इंडस्ट्री के स्टार्स द्वारा कोरोना प्रभावितों को आर्थिक सहायता पहुंचाई गई है. जबकि इस मामले में बॉलीवुड स्टार्स काफी पीछे हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.