मुंबई.एन पी न्यूज 24 – भारत को लोगों में रामायण के किरदारों की अपनी जगह है। लोग भूले नहीं, तब जब रामानंद सागर के रामायण का प्रसारण होता था, सड़के वीरान हो जाती थीं। लोग जरूरी कामों को छोड़कर टीवी स्क्रीन के आगे पूजा की थाली लेकर बैठ जाया करते थे। वह भी ब्लैक एंड ह्वाइट के जमाने में। कुछ नामचीन लोगों के पास ही रंगीन टीवी हुआ करता था। कोरोना वायरस के बढञते संक्रमण को देखते हुए दर्शकों की विशेष मांग पर लोगों को थोड़ा बेहतर महसूस करवाने के लिए प्रसार भरती ने मशहूर धार्मिक शो यानी ‘रामायण’ शिनवार को रिलीज कर दिया गया है। ‘रामायण’ का प्रसारण आज सुबह 9 बजे दूरदर्शन पर जैसे ही शुरू हुआ, सभी अपनी टीवी स्क्रीन से चिपक कर बैठ गए। वहीं सिर्फ टीवी पर ही नहीं सोशल मीडिया पर भी एक्साइटमेंट साफ देखने को मिली।
Please tune in to @DDNational at 9 am & 9 pm to watch 'Ramayan' and @DDBharati at 12 noon and 7 pm to watch 'Mahabharat' today and everyday.#StayHomeStaySafe #IndiaFightsCorona@narendramodi @PIB_India @DDNewslive @DDNewsHindi
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) March 28, 2020
तस्वीरें शेयर करने की होड़ सी लग गई। डिजिटल युग के कारण यह सब और आसान हो गया है। कई लोग घरों में अपने बच्चों को रामायण के किरदारों की जानकारी देते नहीं अघा रहे थे। इसके प्रसारण का समय, दिन और चैनल की जानकारी केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए दी थी। इसके अलावा 28 मार्च यानी आज दोपहर 12 बजे और शाम को 7 बजे डीडी भारती चैनल पर हर रोज महाभारत के दो एपिसोड दिखाए जाने की भी जानकारी दी गई है। वहीं आज सुबह 9 बजे जैसे ही ‘रामायण’ टेलीकास्ट हुआ, वैसे ही सोशल मीडिया पर लोगों ने एक्साइटमेंट जाहिर करनी शुरू कर दी। बता दें कि रामायण का निर्माण और निर्देशन हिंदी सिनेमा के वेटरन फिल्ममेकर रामानंद सागर ने किया था. रामायण के नाम दुनिया में सबसे अधिक देखे जाने वाले टीवी शो का भी रिकॉर्ड है। वहीं, महाभारत का प्रसारण 1988 से 1990 तक दूरदर्शन पर किया गया था. इस शो का निर्माण और निर्देशन दिग्गज फिल्ममेकर बीआर चोपड़ा ने किया था।
Leave a Reply