हर दिन  9 रुपए खर्च कर ख़रीदे LIC की ये खास पॉलिसी, मिलेगा 20 लाख का कवर, जाने डिटेल्स 

0
नई दिल्ली, 28 मार्च –:एन पी न्यूज 24 –कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के लिए एलआईसी ने कवर पॉलिसी तैयार की है. एलआईसी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार आप इस पॉलिसी में हर दिन 9 रुपए यानी साल में 3380 रुपए देकर कैंसर जैसी बीमारी का कवर ले सकते है।
एलआईसी कैंसर कवर प्लान 
* इस पॉलिसी को लेने की न्यूनतम उम्र 20 वर्ष
* इस पॉलिसी को लेने की मैक्सिमम उम्र 65 वर्ष है जबकि मैच्चोरिटी के समय मिनिमम उम्र 50 जबकि अधिकतम उम्र 75 वर्ष है.
* न्यूनतम बीमा राशि 10 लाख रुपए
* न्यूनतम पॉलिसी अवधि 30 वर्ष
प्लान के फायदे 
अब कैंसर दो स्टेज में डायग्नोसिस हो सकता है।  प्रारंभिक दौर में या एडवांस्ड स्टेज में. पॉलिसी से भुगतान इस बात पर निर्भर करता है कि आपका डायग्नोसिस किस स्टेज में हुआ है।
प्रारंभिक स्टेट कैंसर पॉलिसी लेने के फायदे 
आप प्रारंभिक स्टेज कैंसर लाभ पूरी पॉलिसी अवधि में केवल एक बार ले सकते है।  आप जब लाभ लेंगे उसके बाद से बीमा राशि भुगतान राशि से कम हो जाएगी।
मेजर स्टेज कैंसर पालिसी के लाभ
100% बीमा राशि दी जाएगी। 10 वर्ष तक हर महीने बीमा राशि का 1% आपको दिया जाएगा।  आपकी मृत्यू होने पर आपके नॉमिनी को यह राशि मिलेगी।। इसके बाद आपको कोई प्रीमियम नहीं देना होगा।
20 लाख रुपए की पॉलिसी के लिए कितना देना होगा 
उम्र – 30 वर्ष
अवधि – 30 वर्ष
सम एश्योर्ड – 20 लाख रुपए
वार्षिक प्रीमियम – 3380 रुपए
अर्धवार्षिक प्रीमियम – 1724 रुपए
रोज का प्रीमियम – 9 रुपए
एलआईसी कैंसर कवर प्लान पर कितना देता होता है प्रीमियम 
आप यह एलआईसी की वेबसाइट पर चेक कर सकते है।  40 साल के व्यक्ति के लिए 50 लाख का बीमा पॉलिसी की अवधि 30 वर्ष है।  लेवल सम एश्योर्ड – 23155 (जीएसटी मिलाकर )
इनक्रीजिंग सम एश्योर्ड – 33197 रुपए।
महिलाओ के लिए प्रीमियम अधिक होगा।
Leave A Reply

Your email address will not be published.