5 दिन से सूखी खांसी है तो सावधान, जल्द जाएं डॉक्टर के पास

0

नई दिल्ली.एन पी न्यूज 24 –कोरोना वायरस के संक्रमण से दुनिया भयभीत है, लेकिन जितनी मुंह उतनी बातें, लेकिन मामला गंभीर जरूर है। गंभीर मामलों निमोनिया और सांस लेने में बहुत ज़्यादा मुश्किल हो सकती है, कुछ दुर्लभ मामलों में इसका संक्रमण जानलेवा भी हो सकता है। इसलिए सबसे पहले यह समझना जरूरी है कि इस संक्रमण की पहचान शुरूआता में ही कैसे हो।

तो आइए, हम बताते हैं-

-कोरोना वायरस की चपेट में आने के बाद पहले के 5 दिनों में सूखी खांसी आनी शुरू हो जाती है और फेफड़ों में बलगम बनना शुरू हो जाता है।
-इसके बाद मरीज को तेज बुखार चढ़ने लगता है और तापमान काफी ज्यादा हो जाता है। कई हेल्थ एक्सपर्ट इसकी पुष्टि भी कर चुके हैं।
-कोरोना वायरस का संक्रमण होने के बाद पहले के 5 दिनों में मरीज को सांस लेने में तकलीफ होने लगती है। उम्रदराज लोगों में यह समस्या और भी ज्यादा होती है।
-कई मामलों में बदन दर्द की समस्या का जिक्र भी सामने आया है। जानकारी के अनुसार, जोड़ों में काफी दर्द होने लगता है।
-मांसपोशियों में खिंचाव के साथ शरीर टूटता महसूस होता है और काफी थकान लगने लगती है।
-गले में काफी दर्द होता है। कई मामलों में सूजन तक आ जाती है।
-इससे संक्रमित रोगियों के नाक से हमेशा पानी आने लगता है।
-इस बीमारी में स्वाद बिगड़ जाता है। जायका समझ में ही नहीं आता।
-इसके लक्षण सामान्य सर्दी ज़ुकाम जैसे होते हैं. इसीलिए टेस्ट करना ज़रूरी होता है ताकि पुष्टि हो सके कि संक्रमण कोरोना वायरस यानी कोविड-19 का ही है.

ऐसे रहें सुरक्षित-
-लगातार हाथ धोते रहें और ज़रूरत पड़े, तभी किसी शख़्स के शारीरिक संपर्क में आएं।
-स्वच्छता बनाए रखना बहुत महत्वपूर्ण है। भीड़भाड़ वाले इलाक़ों से बचें।
-छींकते या खांसते समय अपने चेहरे को ढककर रखें। अगर आपको शक है कि आपमें ऐसा कोई लक्षण है तो नज़दीकी अस्पताल में जाएं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.