कोरोना वायरस से लड़ाई में अक्षय कुमार हुए शामिल, PM राहत कोष में डोनेट किए 25 करोड़

0

एन पी न्यूज 24 अब पूरा देश धीरे-धीरे कोरोना की चपेट में आ रहा है. हर दिन इसके संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में सरकार के कंधों पर पीड़ितों के इलाज से लेकर गरीबों के भोजन का भार बढ़ गया है. इसके बाद अब कई सेलिब्रिटीज सरकार को आर्थिक सहायता देने के लिए आगे आई हैं.  अब इस कड़ी में बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार भी जुड़ गए है. अक्षय ने इस जानलेवा वायरस से निपटने के लिए सरकार को मदद स्वरूप 25 करोड़ रुपए दान दिए हैं.

अक्षय कुमार ने खुद ट्वीट करके यह जानकारी दी है. अक्षय ने ट्वीट में लिखा कि – ये वो वक्त है जब सब कुछ हमारे अपने लोगों की जिंदगी के लिए आवश्यक है. इस समय हमें हर जरूरी चीज करने की जरूरत है. मैं अपनी बचत में से पीएम राहत कोष में 25 करोड़ रुपए दान करने का संकल्प करता हूं. इसके आगे अक्षय ने लिखा कि, आइए जिंदगी बचाएं, ‘जान है तो जहान है’

जानते हैं किसने कितनी राशि दान की…

तेलुगु सुपरस्टार प्रभास ने गुरूवार कुल 4 करोड़ रुपए दान किए हैं. इनमें से 3 करोड़ रुपये प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष  और 50-50 लाख रुपये क्रमश: आंध्र प्रदेश व तेलंगाना मुख्यमंत्री राहत कोष में डोनेट किए हैं.

इसके अलावा. तेलुगू एक्टर पवन कल्याण ने 2 करोड़, उनके भतीजे रामचरण 70 लाख रुपये, उनके तेलुगू सुपर स्टार पिता चिरंजीवी 1 करोड़ रुपये और महेश बाबू 1 करोड़ रुपये राहत कोष में डोनेट किए हैं

 

 

 

वहीं यदि बॉलीवुड हस्तियों की बात की जाए तो ये डोनेशन के मामलें में साउथ एक्टर्स की अपेक्षा पीछे हैं. फिलहाल  कॉमेडियन कपिल शर्मा ने पीएम राहत कोष में 50 लाख रुपये दान किए हैं. वहीं ऋतिक रोशन ने बृहनमुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (BMC) को 20 लाख रुपये डोनेट किए हैं. जबकि सिंगर हंस राज हंस भी मदद के लिए आगे आए और 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता पहुंचाई है.

गौरतलब है कि पीएम मोदी ने लॉकडाउन की घोषणा के वक्त जनता से जरुरतमंदों की सहायता करने की अपील की थी.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.