एडवाइजरी जारी…गृहमंत्रालय ने राज्यों से कहा, दहशत में पलायन कर रहे मजदूरों की तत्काल सहायता करें

0

नई दिल्ली. एन पी न्यूज 24 – कोरोना को लेकर दुनिया भर में मचे कोहराम के बीच देश में 21 दिन का लॉकडाउन घोषित किया गया है। लॉकडाउन का सबसे बड़ा असर मेट्रो शहरों में काम कर रहे दूर-दराज से आए मजदूरों पर पड़ा है। वाहन नहीं होने के बावजूद वे पैदल ही पैतृक स्थानों की ओर निकल पड़े हैं। उनकी दहशत को देखते हुए गृहमंत्रालय गंभीर है।  सभी राज्यों को एडवाइजरी जारी कर उसने तत्काल उन्हें सहायता करने के लिए कहा है।

कहा गया है कि COVID -19 के मद्देनजर SDRF के फंड आवंटन के तहत वह उनके लिए  स्थायी आवास, भोजन, कपड़े और चिकित्सा आदि का ध्यान रखें। इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को इन मजदूरों की मदद का निर्देश दिया था।  सीएम योगी ने ट्वीट किया कि प्रदेश के बॉर्डर पर पैदल आ रहे व अन्य राज्यों को पैदल जाने वाले मजदूरों व कर्मकारों की मदद की जाए। गौरतलब है कि  देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 800 के पार पहुंच गई है। हालांकि, अब तक 69 संक्रमित लोग ठीक भी हुए हैं।  कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने 21 दिनों का लॉकडाउन लागू किया है। शनिवार को चौथा दिन है। इसके तहत कोई भी व्यक्ति बाहर सड़कों पर तब तक नहीं घूम सकते जब तक की कोई मेडिकल इमरजेंसी न हो। लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई  की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.