नई दिल्ली. –एन पी न्यूज 24 – मार्च समाप्त होने को है और मौसम का नजारा अभी कुछ और ही है। अमूमन होली के बाद गर्मी से दो-चार होने की जगह लोग बर्फबारी और आंधी-तूफान का सामना कर रहे हैं। अभी भी देश के कई इलाकों से पूरी तरह से ठंड गई नहीं है। बीच-बीच में बारिश के कारण कुछ राज्यों में सर्दी बनी हुई हैं और ऊपर से कोरोना संक्रमण का डर। लोगों को समझ में नहीं आ रहा कि प्रकृति में आखिर हो क्या रहा है।
चक्रवाती चक्र का असर : स्काईमेट के मुताबिक हरियाणा और इससे सटे भागों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है, इस वजह से एमपी, राजस्थान, दिल्ली-एनसीआर और यूपी के कई इलाकों में आज बारिश होने के आसार हैं। आईएमडी के मुताबिक मध्यप्रदेश के शाजापुर, उज्जैन, विदिशा, जबलपुर, खंडवा, खरगोन, मंडला, नरसिंहपुर, रायसेन, राजगढ़, सागर, सीहोर, सिवनी, बालाघाट, बैतूल, भोपाल, छिंदवाड़ा, दमोह, देवास, धार, गुना, हरदा, होशंगाबाद, इंदौर में तेज बारिश हो सकती है। राजस्थान और महाराष्ट्र में भी तेज बारिश की संभावना है, महाराष्ट्र में गोंदिया, हिंगोली, जलगांव, जालना, कोल्हापुर, ललितपुर, नागपुर, नांदेड़, नंदुरबार, अहमदनगर, अकोला, अमरावती, औरंगाबाद, बीड़, भंडारा, बुलढाणा, चंद्रपुर और गढ़चिरौली आदि जिलों में अगले 12 घंटों में बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है। दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तेज बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है।
Leave a Reply